Advertisement
अगले माह तक बनेगा रीजनल सेंटर
धनबाद: धनबाद में विनोबा भावे के रीजनल सेंटर का काम अगले माह तक पूरा करने की तैयारी की जा रही है. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि सेंटर के लिए मिले एसएसएलएनटी कॉलेज के प्राचार्य आवास की मरम्मत इसी सप्ताह किसी भी दिन शुरू हो जाएगी. बताया कि एक कंपनी ने नि:शुल्क मरम्मत कराने […]
धनबाद: धनबाद में विनोबा भावे के रीजनल सेंटर का काम अगले माह तक पूरा करने की तैयारी की जा रही है. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि सेंटर के लिए मिले एसएसएलएनटी कॉलेज के प्राचार्य आवास की मरम्मत इसी सप्ताह किसी भी दिन शुरू हो जाएगी. बताया कि एक कंपनी ने नि:शुल्क मरम्मत कराने का जिम्मा लिया है। नये रीजनल सेंटर में 27 कर्मचारी सेवा देंगे. नोडल ऑफिसर का नाम आया है, जल्द ही उस पर विचार कर अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
केवल नीतिगत निर्णय हजारीबाग में : कुलपति ने बताया कि सेंटर के संचालन के लिए राशि की कोई परेशानी नहीं है. इसमें सेवा देने वाले कर्मी कॉलेज के ही होंगे. फर्नीचर भी कॉलेज से उपलब्ध कराये जायेंगे. अन्य संसाधन विवि की ओर से भेजे जायेंगे. संचालन पर आने वाली साधारण नियमित खर्च की भी तैयारी हो चुकी है. इस सेंटर के अंतर्गत आनेवाले तमाम कॉलेजों के सिर्फ नीतिगत निर्णय ही हजारीबाग से होंगे.
फोन के लिए किया गया आवेदन
रीजनल सेंटर को तैयार कराने की जिम्मेवारी संभाल रहे पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि सेंटर के लिए फोन का आवेदन बीएसएनएल में सोमवार को कर दिया गया.
सेंटर में बनेगा कॉमन रूम
कुलपति ने बताया रीजनल सेंटर में एक कॉमन रूम भी बनाया जाएगा, मीटिंग, सेमिनार आदि जैसे कार्यक्रम उसी में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement