ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन राजेंद्र महतो की मौत
चिचाकी हॉल्ट के पश्चिमी केबिन के पास घटी घटनाहजारीबाग रोड. धनबाद रेल मंडल के चिचाकी हॉल्ट के पश्चिमी केबिन के पास सोमवार की रात काम रहे ट्रैकमैन राजेंद्र महतो की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार ट्रैकमैन राजेंद्र महतो […]
चिचाकी हॉल्ट के पश्चिमी केबिन के पास घटी घटनाहजारीबाग रोड. धनबाद रेल मंडल के चिचाकी हॉल्ट के पश्चिमी केबिन के पास सोमवार की रात काम रहे ट्रैकमैन राजेंद्र महतो की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार ट्रैकमैन राजेंद्र महतो देर रात तक काम कर रहे थे़ इसी क्रम में डाउन रांची-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में वे आ गये. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मंगलवार की सुबह एडीआरएम धनबाद व गोमो जीआरपी घटनास्थल पहुंचे और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया़