चित्र परिचय : 11 – सामग्री का वितरण करते सहायक कमांडेंट भेलवाघाटी. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत भेलवाघाटी सीआरपीएफ 7/डी बटालियन द्वारा गरीब, विकलांग एवं स्कूली बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. उक्त कार्यक्रम सीआरपीएफ कमांडेंट प्रदीप सिंह के आदेशानुसार आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट जैकी कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या व परेशानी के लिए पुलिस लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती है. पुलिस और पब्लिक एक-दूसरे के सहयोगी हैं. उन्होंने कहा कि गलत रास्ते पर चलने वाले लोगों को मुख्य धारा में लौटने की जरूरत है. कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी रामलाल उरांव एवं सहायक कमांडेंट जैकी कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे. इस दौरान जगसीमर, रमनीटांड़, गरंग, डोमाडीह, नोनियातरी, हरकुंड, कारीपहरी, भेलवाघाटी आदि गांवों के ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी, कंबल, शॉल, बरतन, फुटबॉल, मच्छरदानी, लुंगी एवं स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर एसआइ केपी सिंह, थाना प्रभारी रामलाल उरांव, मुखिया उसमान मियां, एसआइ महती कुमार सिंकू एवं सीआरपीएफ के कई जवान मौजूद थे.
पुलिस और पब्लिक एक-दूसरे के सहयोगी : कुमार
चित्र परिचय : 11 – सामग्री का वितरण करते सहायक कमांडेंट भेलवाघाटी. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत भेलवाघाटी सीआरपीएफ 7/डी बटालियन द्वारा गरीब, विकलांग एवं स्कूली बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. उक्त कार्यक्रम सीआरपीएफ कमांडेंट प्रदीप सिंह के आदेशानुसार आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement