profilePicture

मील का पत्थर साबित होगा फ्लाइओवर : प्रशांत कुमार

धनबाद: झरिया पुल से पूजा टॉकिज तक प्रस्तावित फ्लाइओवर धनबाद के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस फ्लाइओवर के बनने से धनबाद शहर में अगले पचास वर्षो के लिए ट्रैफिक समस्या समाप्त हो जायेगी. यह कहना है धनबाद के निवर्तमान उपायुक्त प्रशांत कुमार का. मंगलवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:15 AM
धनबाद: झरिया पुल से पूजा टॉकिज तक प्रस्तावित फ्लाइओवर धनबाद के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस फ्लाइओवर के बनने से धनबाद शहर में अगले पचास वर्षो के लिए ट्रैफिक समस्या समाप्त हो जायेगी.
यह कहना है धनबाद के निवर्तमान उपायुक्त प्रशांत कुमार का. मंगलवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्री कुमार कहते हैं कि धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए काफी प्रयास किये. पदभार लेने के बाद पहले दिन से ही इस कार्य में लग गये थे. कुछ सफलता भी मिली. गया पुल, श्रमिक चौक का चौड़ीकरण कराया गया. इससे गया पुल के पास लगने वाला जाम समाप्त हुआ. लेकिन, बिरसा चौक बैंक मोड़ के पास जाम होने लगा. सड़क मरम्मत के बाद बिरसा चौक बैंक मोड़ की हालत भी कुछ हद तक ठीक हुई है. बैंक मोड़ के पास सड़क को चार फीट चौड़ा भी कराया गया है. अभी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए काफी कुछ किया जाना बाकी है. इसमें पुलिस, आम जनता का भी सहयोग चाहिए.
मार्च से शुरू होगा सर्वे : धनबाद डीसी के रूप में किस काम को पूरा नहीं कर पाने का अफसोस है के जवाब में कहा कि शहर में फ्लाइओवर को धरातल पर उतरते नहीं देख पाना. झरिया पुल से पूजा टॉकिज तक प्रस्तावित फ्लाइओवर का प्रस्ताव अंतत: मंजूर हो गया है. इसके लिए डीपीआर बन रहा है. एलाइनमेंट भी बन चुका है. मार्च से सर्वे भी शुरू हो जायेगा. फ्लाइओवर झरिया पुल के ऊपर से गया पुल के बगल से श्रमिक चौक होते हुए पूजा टॉकिज तक बनना है. इसमें एक ब्रांच रोड साउथ साइट स्टेशन को जोड़ेगा. अगर किसी को कतरास, झरिया से सिर्फ स्टेशन जाना हो तब भी इस फ्लाइओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही अगर किसी को शहर के उत्तर में आना हो तब भी झरिया पुल से पूजा टॉकिज तक प्रस्तावित फ्लाइओवर के जरिये आ सकते हैं. कहा कि झरिया पुल से पूजा टॉकिज तक फ्लाइओवर बन गया तो धनबाद में ट्रैफिक जाम का स्थायी समाधान हो जायेगा.
पेयजल संकट दूर कराने का संतोष : श्री कुमार ने कहा कि जेएनएनयूआरएम के तहत वर्ल्ड बैंक के सहयोग से पेटिया में जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. अंतत: यह जलापूर्ति योजना धरातल पर उतर पायी. साथ ही सिंदरी सहित अन्य जलापूर्ति योजनाएं पूरी हो पायी. इससे बहुत संतोष हुआ.

Next Article

Exit mobile version