झरिया राजा तालाब के सौंदर्यीकरण की जांच शुरू
धनबाद: झरिया राजा तालाब के सौंदर्यीकरण की जांच शुरू हो गयी है. प्रभारी नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार इसकी जांच कर रहे हैं. कार्य में गुणवत्ता व भुगतान की राशि के अनुरूप कार्य का आकलन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. वर्ष 2009-10 में राजा तालाब […]
धनबाद: झरिया राजा तालाब के सौंदर्यीकरण की जांच शुरू हो गयी है. प्रभारी नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार इसकी जांच कर रहे हैं. कार्य में गुणवत्ता व भुगतान की राशि के अनुरूप कार्य का आकलन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. वर्ष 2009-10 में राजा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 24 लाख का टेंडर निकला था. तालाब में छठ घाट, चबूतरा, लाइटिंग तालाब की सफाई का काम करना था.
सुजीत कंस्ट्रक्शन को इसका टेंडर मिला था. सुजीत कंस्ट्रक्शन ने 16 लाख का काम दिखाया और राशि का भुगतान भी ले लिया. आगे का काम पिछले एक साल से बंद है. प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजा तालाब की जांच कराने का निर्णय लिया.
दोषी पर होगी कार्रवाई : प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास ने कहा कि राजा तालाब में गड़बड़ी की सूचना है. जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. संवेदक ने निगम से 16 लाख का भुगतान लिया है. जो राशि ली गयी है उसके अनुरूप काम हुआ है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. अगर गड़बड़ी मिली तो संवेदक के साथ निगम के अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.