राजस्व वसूली में कोताही की तो कार्रवाई : एमडी
धनबाद: राजस्व वसूली में कोताही बरतने वाले माडा कर्मियों को प्रबंध निदेशक एसएन उपाध्याय ने चेताया है कि वह अपनी आदत सुधारें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व की धीमी गति से नाराज हो कर यह चेतावनी दी. अवैध जल कनेक्शन : एमडी ने एसडीओ […]
धनबाद: राजस्व वसूली में कोताही बरतने वाले माडा कर्मियों को प्रबंध निदेशक एसएन उपाध्याय ने चेताया है कि वह अपनी आदत सुधारें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व की धीमी गति से नाराज हो कर यह चेतावनी दी.
अवैध जल कनेक्शन : एमडी ने एसडीओ व मीटर रीडर से यह जानकारी मांगी कि अब तक कितने लोगों पर कार्रवाई हुई. अवैध कनेक्शन को नियमित कराने के लिए आये सौ आवेदन को 30 तक निष्पादन करने को कहा.
ये थे मौजूद : लेखा पदाधिकारी अरुण कुमार कर्ण, वसूली पदाधिकारी शिवकांत सिंह तथा अशोक कुमार गुप्ता, एमडी के सलाहकार शैलेंद्र सिंह सहित सभी मीटर रीडर तथा टैक्स कलक्टर.