रात भर तड़पते रहे मनईटांड़-बरमसिया के वासी
धनबाद: बरसात की काली रात में मनईटांड़ और बरमसिया के लोग बिजली के लिए तड़पते रहे. इन दोनों क्षेत्रों के फीडर के तीन – तीन इंसुलेटर जल गये थे. नतीजतन रात 11 बजे जो लाइन गयी सो दिन के 12 बजे के बाद ही आयी. विभाग को फॉल्ट ढूंढ़ने में ही दस घंटे से अधिक […]
धनबाद: बरसात की काली रात में मनईटांड़ और बरमसिया के लोग बिजली के लिए तड़पते रहे. इन दोनों क्षेत्रों के फीडर के तीन – तीन इंसुलेटर जल गये थे.
नतीजतन रात 11 बजे जो लाइन गयी सो दिन के 12 बजे के बाद ही आयी. विभाग को फॉल्ट ढूंढ़ने में ही दस घंटे से अधिक समय लग गये. 13 घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रहने से लोग बरसाती गरमी में तड़पते रहे.
हालांकि इसके बाद भी आंख-मिचोली जारी है. यह हाल तक है तब डीवीसी के साथ-साथ बिजली बोर्ड ने भी 15, 20, 23 और 27 जुलाई को 25 घंटे से अधिक समय तक मेंटेनेंस किया था. दावा किया गया था कि बरसात में निर्बाध बिजली के सारे उपाय कर लिये गये हैं. लेकिन मेंटेनेंस के बाद संकट और बढ़ गया है.