हरी झंडी के पहले धनबाद पहुंची कोडरमा-हजारीबाग डीएमयू ट्रेन
धनबाद : 20 फरवरी को प्रधानमंत्री हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन पर सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाने वाले है. इसके पहले डीएमयू सवारी गाड़ी बुधवार की शाम धनबाद लाया गया. सभी बोगी नयी है. सीट गद्देदार है, जबकि इंजन को भी नया बनाया गया है. प्रधानमंत्री के हरी झंडी मिलने के बाद यह ट्रेन दिन भर […]
धनबाद : 20 फरवरी को प्रधानमंत्री हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन पर सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाने वाले है. इसके पहले डीएमयू सवारी गाड़ी बुधवार की शाम धनबाद लाया गया. सभी बोगी नयी है. सीट गद्देदार है, जबकि इंजन को भी नया बनाया गया है. प्रधानमंत्री के हरी झंडी मिलने के बाद यह ट्रेन दिन भर में दो बार कोडरमा हजारीबाग रेल लाइन पर चलेगी.
गौरतलब है कि वर्ष 1999 में तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रेलवे लाइन का शिलान्यास किया था. उस समय से हजारीबाग व कोडरमा के लोगों को इस दिन का इंतजार था. इस महत्वकांक्षी परियोजना को पूरा होने में लगभग 16 साल लग गये. शुक्रवार से यह ट्रेन इस मार्ग पर चलने लगेगी, इसे लगभग 80 किलो मीटर रास्ता तय करने में लगभग दो से ढ़ाई घंटा लगेंगे. इस बीच नौ स्टेशन व हॉल्ट पर अपनी सेवा देगा.