धनबाद: एसएसलएनटी महिला कॉलेज में 9.22 लाख से कैंपस का निर्माण, 49 लाख 22 हजार 213 रुपये से प्राचार्य का आवास सहित स्टाफ रूम की मरम्मत के साथ-साथ 1 लाख 67 हजार 183 रुपये से भवन की साधारण मरम्मत तथा रंगाई पोताई को विभावि भवन कमेटी की बैठक में स्वीकृति मिल गयी है.
कुलपति डॉ गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई इस बैठक में प्रति कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, कुल सचिव डॉ एसपी सिन्हा, सीसीडीसी डॉ एसके अग्रवाल सहित अन्य कमेटी सदस्य मौजूद थे. बैठक में आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में 11 लाख 17 हजार 800 रुपये से क्लास का मरम्मत तथा 5 लाख 76 हजार से फी काउंटर की मरम्मत को भी बैठक में हरी झंडी मिल गयी है. बैठक में उपस्थित सीसीडीसी डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि बैठक में विभावि के कुल दस कॉलेजों से भवन निर्माण का जो भी प्रस्ताव आया था तमाम प्रस्ताव को स्वीकृत दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि कॉलेज के ए अकाउंट में इसके लिए पर्याप्त पैसे हैं, जिससे राशि खर्च करने की अनुशंसा बैठक में की गयी. तमाम प्रस्ताव को सबसे पहले सिंडिकेट में पास कराया जायेगा. तत्पश्चात उसके लिए ए अकाउंट से आवंटन स्वीकृत होगा.
दो शिक्षिका का स्थानांतरण
धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की दो शिक्षिका (एसोसिएट प्रोफेसर) दर्शनशास्त्र विभाग की सुनंदा कुमारी तथा संस्कृत की डॉ गौरी मुंडा का स्थानांतरण आरएसपी कॉलेज झरिया कर दिया गया है. विवि ने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. कुलपति ने बताया कि नैक एक्रिडिटेशन को लेकर कॉलेजों में शिक्षकों की स्थिति को संतुलित करने के लिए स्थानांतरण किया गया है.