विजिलेंस का पार्सल में छापा

धनबाद: रेलवे पार्सल में बुधवार को विजिलेंस विभाग ने छापामारी की. पार्सल में लगातार हो रही कई गड़बड़ियां पकड़ी गयी. दो एसएलआर के ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया. कई फाइल जब्त की गयी. कुछ कर्मचारियों से लंबी पूछताछ हुई. वहीं एक एक पार्सल व उसके चालान की जांच की गयी. जबकि कई पार्सल को वजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:44 AM
धनबाद: रेलवे पार्सल में बुधवार को विजिलेंस विभाग ने छापामारी की. पार्सल में लगातार हो रही कई गड़बड़ियां पकड़ी गयी. दो एसएलआर के ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया. कई फाइल जब्त की गयी. कुछ कर्मचारियों से लंबी पूछताछ हुई. वहीं एक एक पार्सल व उसके चालान की जांच की गयी. जबकि कई पार्सल को वजन कर देखा गया. इस दौरान वहां के कर्मचारियों में हड़कंप रहा. विजिलेंस टीम दो बार यहां पर पहुंची और जांच की.
क्षमता से ज्यादा सामान लाया एसएलआर में : विजिलेंस टीम जब पार्सल विभाग में जांच कर रही थी उसी दौरान हावड़ा से ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस यहां पहुंची. पार्सल बोगी (एसएलआर) से सामान उतार कर पार्सल के बाहर रखा गया. टीम की नजर पड़ी और सभी सामानों का वजन करना शुरू कर दिया. एक टन क्षमता वाली एसएलआर बोगी में दो गुणा सामान था जबकि चार टन वाली एसएलआर का भी यही हाल था. इसके दो संवेदक बबलू खान से 21 हजार व कुंदन पर सात हजार रुपया जुर्माना लगाया गया.
पार्सल बोगी का खेल अनोखा : धनबाद से खुलने वाली ट्रेन की पार्सल बोगी प्रतिवर्ष संवेदक को दिया जाता है.

जिसमें खास निर्देश दिया रहता है कि क्षमता से ज्यादा सामान नहीं लाना है, लेकिन संवेदक द्वारा पार्सल में सेटिंग-गेटिंग कर प्रतिदिन सैकड़ों टन अतिरिक्त सामान लाद कर धनबाद लाया और ले जाया जाता है. ऐसे में बोगी में अतिरिक्त सामान से ट्रेन के परिचालन पर भी असर पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version