अरबन ट्रांसपोर्ट पर बनेगा मास्टर प्लान
धनबाद: कंप्रेहेसिव मोबिलिटी प्लान का सर्वे एक मार्च से शुरू होगा. सव्रे अरबन ट्रांसपोर्ट पर मुख्य फोकस होगा. ट्रैफिक, हाउस होल्डर व पार्किग सर्विस को ध्यान में रख कर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. एलएनटी कंपनी के सर्वे एक्सपर्ट निर्मल कुमार व वी सलवाराज ने बताया कि पिछले दस दिनों से स्पॉट का लोकेशन लिया […]
धनबाद: कंप्रेहेसिव मोबिलिटी प्लान का सर्वे एक मार्च से शुरू होगा. सव्रे अरबन ट्रांसपोर्ट पर मुख्य फोकस होगा. ट्रैफिक, हाउस होल्डर व पार्किग सर्विस को ध्यान में रख कर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा.
एलएनटी कंपनी के सर्वे एक्सपर्ट निर्मल कुमार व वी सलवाराज ने बताया कि पिछले दस दिनों से स्पॉट का लोकेशन लिया जा रहा है. एक मार्च से चालीस सदस्यीय टीम काम करेगी. सर्वे दो माह तक चलेगा. यह बीस साल का प्रोजेक्ट होगा.
शॉर्ट टर्म, मीडियम व लांग टर्म का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. मास्टर प्लान में क्या-क्या आवश्यकता है, कैसे ट्रांसपोर्टिग में सुधार हो सकती है, फ्लाइओवर की कहां आवश्यकता है, इन विंदुओं पर फोकस किया जायेगा. धनबाद, फुसरो व चास में कंपनी सर्वे कर रही है. दूसरे चरण यानी बीस साल के बाद के प्रोजेक्ट में मोनो रेल व मेट्रो रेल का सर्वे किया जायेगा.