पीओ समेत तीन अधिकारी घायल
घनुडीह. धनसार थाना अंतर्गत दोबारी में बीजीआर आउटसोर्सिग कंपनी के विस्तारीकरण के विरोध में गुरुवार को मासस समर्थकों ने परियोजना में धावा बोल दिया. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ. मासस समर्थक पार्टी का झंडा उखाड़े जाने के बाद खफा थे. मासस समर्थक आक्रोशित ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ परियोजना कार्यालय पहुंचे और काम ठप करा […]
घनुडीह. धनसार थाना अंतर्गत दोबारी में बीजीआर आउटसोर्सिग कंपनी के विस्तारीकरण के विरोध में गुरुवार को मासस समर्थकों ने परियोजना में धावा बोल दिया. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ. मासस समर्थक पार्टी का झंडा उखाड़े जाने के बाद खफा थे. मासस समर्थक आक्रोशित ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ परियोजना कार्यालय पहुंचे और काम ठप करा दिया. हाइवा, शॉवेल मशीन, डोजर आदि के चालकों को खदेड़ दिया.
इस दौरान दोबारी पीओ जीडी महतो, कार्मिक प्रबंधक राणा एसके सिंह, प्रबंधक जेके जायसवाल को महिलाओं ने खदेड़ कर झाड़ू से वार किया. पुरुषों ने उन पर लाठियां भी चलायी. इससे वे घायल हो गये. इलाज बेरा डिस्पेंसरी में कराया गया.