पार्क मार्केट-हावड़ा मोटर रोड चार घंटे जाम किया
धनबाद: पार्क मार्केट-हावड़ा मोटर रोड की मरम्मत के लिए बुधवार को झाविमो ने मनईटांड़ टेंपल रोड को चार घंटे तक जाम रखा. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारे लगाये गये. जाम का नेतृत्व झाविमो के केंद्रीय सदस्य सुंदर प्रसाद यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता की उदासीनता […]
धनबाद: पार्क मार्केट-हावड़ा मोटर रोड की मरम्मत के लिए बुधवार को झाविमो ने मनईटांड़ टेंपल रोड को चार घंटे तक जाम रखा. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारे लगाये गये. जाम का नेतृत्व झाविमो के केंद्रीय सदस्य सुंदर प्रसाद यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता की उदासीनता व लापरवाही के कारण पार्क मार्केट-हावड़ा मोटर पथ का निर्माण नहीं हो रहा है. इससे आम लोगों के साथ स्कूली बच्चे, बीमार व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां की सड़क पर वाहन तो दूर पैदल तक चलना मुश्किल है. जल्द सड़क नहीं बनी, तो अगले चरण में पीडब्ल्यूडी कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
मौके पर जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, श्रीमंत बाउरी, सुरेश राम, सुधीर यादव, एकोनाथ पाल, राजेंद्र साव, नरेश प्रसाद, दशरथ जी भगत, दिलीप सिंह, छोटू ओझा, मेवालाल खटिक, विजय प्रमाणिक, सुरेंद्र यादव, बलवीर, कृष्णा रवानी, देवेंद्र यादव, काशी प्रसाद, जीतेंद्र यादव, संजय यादव, रघुबीर यादव, पारस यादव, पप्पू कुमार, संतोष यादव, मिथुन यादव, प्रह्लाद यादव, रंजीत यादव, मोहन, विकास आदि मौजूद थे.
जेइ से लिया लिखित आश्वासन : जाम की सूचना पा कर विभाग के जेई डीएन राय दो दंडाधिकारी के साथ टेंपल रोड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नेताओं से आंदोलन खत्म करने की अपील की. उन्होंने कहा कि नौ अगस्त से रोड में काम शुरू कर दिया जायेगा. नये संवेदक से काम कराये जायेंगे. जेई ने लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर चक्का जाम स्थगित हुआ.