मातृभाषा से जुड़ेंगे सीबीएसइ के विद्यार्थी

सीबीएसइ : क्विज और फन गेम्स के जरिये भाषाओं के प्रति अनुराग जगाने का अभियान धनबाद : कॅरियरिस्ट होती नयी पीढ़ी के लिए मातृभाषा का महत्व घटता जा रहा है. मातृभाषा की इस स्थिति से ही संस्कार और परंपरा बहुत पीछे छूटते जा रहे हैं. संस्कार और परंपरा को उसकी जगह दिलाने के लिए ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:22 AM
सीबीएसइ : क्विज और फन गेम्स के जरिये भाषाओं के प्रति अनुराग जगाने का अभियान
धनबाद : कॅरियरिस्ट होती नयी पीढ़ी के लिए मातृभाषा का महत्व घटता जा रहा है. मातृभाषा की इस स्थिति से ही संस्कार और परंपरा बहुत पीछे छूटते जा रहे हैं. संस्कार और परंपरा को उसकी जगह दिलाने के लिए ही सीबीएसइ नयी पीढ़ी को अभियान का हिस्सा बनाना चाहता है. सीबीएसइ 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस के रूप में मनायेगा.
आयोजनों का निर्देश : संबधित स्कूलों को इस दिन विविध आयोजन का निर्देश दिया है. स्कूलों को मातृभाषा दिवस के आयोजनों की विस्तृत रिपोर्ट भी अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालय को दो मार्च तक भेजनी होगी, ताकि सीबीएसइ स्कूलों के प्रयासों की एक समग्र इ-बुक तैयार हो सके. स्कूलों को मातृभाषा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शुद्ध भाषा संवाद प्रतियोगिता, अनुवाद, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर व चार्ट एग्जिबिशन और अलग-अलग मातृभाषाओं के आयोजन करने को कहा गया है.
प्रेरक सूत्र : इस दिवस के आयोजन का मूल प्रेरक 1952 का पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) का मातृभाषा आंदोलन है. भारत विभाजन के साथ पाकिस्तान ने उर्दू को अपनी राष्ट्रभाषा घोषित कर दी थी, बांग्लाभाषी बहुल पूर्वी पाकिस्तान को यह कतई मंजूर नहीं था. इसके प्रतिरोध में पाकिस्तान इस तत्कालीन हिस्से में मातृभाषा आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया. आंदोलन के दमन के लिए गोलियां चलीं, जिसमें कई छात्र शहीद हो गयी. तब से बांग्लादेश इस दिन को मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने लगा. इस शिद्दत ने साबित कर दिया है कि भाषा का धर्म से कोई सरोकार नहीं.

Next Article

Exit mobile version