22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– रेल कर्मचारियों की घटती संख्या गंभीर चिंता का विषय : इसीआरकेयू

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के 32वें केंद्रीय परिषद की बैठक

संवाददाता, धनबाद.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के 32वें केंद्रीय परिषद की बैठक 30 और 31 मार्च को पटना के रेलवे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष डीके पांडे ने की. महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि दिन प्रतिदिन यात्री गाड़ियों व मालगाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, जबकि इसके विपरीत सभी विभागों में रेल कर्मियों की संख्या घटती जा रही है. यह गंभीर चिंता का विषय है. यूनियन रेल प्रशासन से लगातार वार्ता कर रही है, ताकि रेलकर्मियों की समस्याओं का हल निकल सके. बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की भी मांग की गयी.

23 से 26 अप्रैल को मनाया जायेगा शताब्दी समारोह :

23 से 26 अप्रैल को दिल्ली में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन अपना शताब्दी समारोह मनायेगा. यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि बैठक में सभी केंद्रीय पदाधिकारी और धनबाद मंडल के सभी शाखा के पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर मो. जियाउद्दीन, ओम प्रकाश, समन दत्त, नेताजी सुभाष, अजीत कुमार, ओमप्रकाश राय, नवनीत कुमार, आरके सिंह, जितेंद्र कुमार साहू, अमरजीत यादव, पीके सिन्हा, संजय झा, रुपेश कुमार, बीबी सिंह, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, एके तिवारी, महेंद्र महतो, बीके मोहित्र, डीके नायक, राम नारायण चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, एसके गुप्ता, अजीत कुमार, एसके श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीकांत विमल, निखिल कुमार, उमेश कुमार सिंह, एसपी सिंह, सीपी पांडे, एन वर्मा, बीके दुबे, मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें