वरीय संवाददाता, धनबाद.
पॉलिटेक्निक सब स्टेशन में लगे 33 केवी का केबल रविवार की रात ब्लास्ट हो गया. इसके कारण एक बड़ी आबादी की बिजली कट गयी. पूरी रात लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. लोगों ने पूरी रात करवट बदलकर सुबह की तो, कई अपार्टमेंट व सोसाइटी में पूरी रात जेनसेट चलाया गया. वहीं इस कारण लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी.नौ घंटे बाद मिली बिजली :
पॉलिटेक्निक सब स्टेशन में ओवर लोड के कारण रात को लगभग एक बजे 33 केवी का केबल ब्लास्ट कर गया. ऐसे में बेकारबांध, झाडूडीह, मालीपट्टी, नावाडीह, विशुनपुर, बाबूडीह, पांडरपाला समेत अन्य क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं रही. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सुबह से काम शुरू किया और 10 बजे के आसपास बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इधर इस इलाके के लोगों ने बताया कि रात में बिजली कट जाने के बाद बिजली विभाग को फोन कर जानकारी मांगी जा रही थी, लेकिन कोई सटीक जानकारी नहीं मिली. सुबह होने पर मामले की जानकारी मिली. करीब नौ घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है