15 दिनों में दर्जन भर वारदात, पुलिस कार्रवाई शून्य, झपटमारों के आगे पुलिस बेबस
धनबाद: शहर से लेकर कोलियरी क्षेत्र में एक पखवारे के भीतर लूट-झपटमारी की दर्जन भर घटनाएं हुईं. लेकिन पुलिस कार्रवाई शून्य है. ताबड़तोड़ लूट की घटना पुलिस की सक्रियता की पोल खोल रही है. बाइकर्स गिरोह ने विगत दो-तीन वर्षो से पुलिस को नाकोदम कर रखा है. पुलिस न तो लुटेरों को पकड़ पा रही […]
धनबाद: शहर से लेकर कोलियरी क्षेत्र में एक पखवारे के भीतर लूट-झपटमारी की दर्जन भर घटनाएं हुईं. लेकिन पुलिस कार्रवाई शून्य है. ताबड़तोड़ लूट की घटना पुलिस की सक्रियता की पोल खोल रही है. बाइकर्स गिरोह ने विगत दो-तीन वर्षो से पुलिस को नाकोदम कर रखा है. पुलिस न तो लुटेरों को पकड़ पा रही है और न ही रकम की बरामदगी हो रही है.
बाइकर्स गिरोह का मुख्य निशाना शहर व आसपास का क्षेत्र है. गत जनवरी में गोविंदपुर में डकैतों ने हार्डकोक भट्ठा में लूटपाट की. पुलिस कई अपराधियों को दबोच इस कांड का खुलासा कर लेने का दावा कर रही है. गोविंदपुर में बीसीसीएल कर्मी के घर से डकैतों को प्रतिरोध के कारण भागना पड़ा.
ऐसे देते है घटना को अंजाम
बगैर नंबर की बाइक पर प्राय: दो लुटेरे रहते है. दोनों मुंह पर कपड़ा बांधे रखते हैं. ये लुटेरे महिलाओं की चेन पर नजर रखते हैं. मौका मिलते ही बाइक स्टार्ट कर धीरे से महिला के पास जाते है और पीछे बैठा लुटेरा गले में सीधा झपट्टा मार चेन खींच लेता है. इसके बाद वाहन चलाने वाला लुटेरा बाइक तेज कर फुर्र हो जाता है.