जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर की संगोष्ठी में बोले वक्ता, मुख्यधारा से जुड़ने को कश्मीरी बेताब
धनबाद: जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर धनबाद चैप्टर की ओर से इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन सभागार जोड़ाफाटक में रविवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई़ मुख्य वक्ता प्रसिद्ध रक्षा विश्लेषक कर्नल (सेवानिवृत्त) जयवंश सिंह थ़े अध्यक्षता आइएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल (सेवानिवृत्त) एमके सिंह ने की़ मंच संचालन मिल्टन पार्थसारथी ने किया. विशिष्ट अतिथि धनबाद के विधायक राज सिन्हा व […]
धनबाद: जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर धनबाद चैप्टर की ओर से इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन सभागार जोड़ाफाटक में रविवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई़ मुख्य वक्ता प्रसिद्ध रक्षा विश्लेषक कर्नल (सेवानिवृत्त) जयवंश सिंह थ़े अध्यक्षता आइएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल (सेवानिवृत्त) एमके सिंह ने की़ मंच संचालन मिल्टन पार्थसारथी ने किया. विशिष्ट अतिथि धनबाद के विधायक राज सिन्हा व चैप्टर के धनबाद संयोजक पत्रकार इंद्रजीत प्रसाद सिंह थ़े.
एकल विद्यालय के सह अभियान प्रमुख ललन कुमार शर्मा, सिंफर के वरिष्ठ वैज्ञानिक जेके पांडेय ने भी कार्यक्रम में विचार रखे. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जयवंश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया़ धन्यवाद ज्ञापन एपी सिंह ने किया़ कार्यक्रम के प्रारंभ में पत्रकार इंद्रजीत ने जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर के उद्देश्यों और इसकी अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला़ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं़ लोगों को जमीनी हकीकत और वास्तविकता की जानकारी नहीं.
दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मामले में आम भारतीयों के अलावा पूरी दुनिया पाकिस्तानी कुप्रचार से ही प्रभावित रही़ उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम नहीं कि वास्तव में आजाद कश्मीर कौन है और कौन गुलाम कश्मीर है़.