नियम संगत कार्य में प्रशिक्षण का महत्व
धनबाद: सिंफर, धनबाद के मानव संसाधन केंद्र में सोमवार से कौशल विकास कार्यक्र म शुरू हुआ, जो 27 फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक डॉ पी पाल राय ने किया. कहा कि नियम संगत कार्य करने की दृष्टि से प्रशिक्षण का बहुत अधिक महत्व है. कार्यक्रम का आयोजन सीएसआइआर (एचआरडीसी) गाजियाबाद के सहयोग […]
धनबाद: सिंफर, धनबाद के मानव संसाधन केंद्र में सोमवार से कौशल विकास कार्यक्र म शुरू हुआ, जो 27 फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक डॉ पी पाल राय ने किया.
कहा कि नियम संगत कार्य करने की दृष्टि से प्रशिक्षण का बहुत अधिक महत्व है. कार्यक्रम का आयोजन सीएसआइआर (एचआरडीसी) गाजियाबाद के सहयोग एवं निर्देशन में किया गया है. इसमें प्रशिक्षण संकाय सदस्य के रूप में आइआइएएमबीओएस सदस्य व वरिष्ठ भंडार एवं क्रय नियंत्रक एल आर मीणा एवं नीरी नागपुर के प्रशासन नियंत्रक (प्रवक्ता) पब्लिक प्रोक्योरमेंट मोहन जी दलवी शामिल हुए. श्री मीणा ने बताया कि बड़े स्तर पर कौशल विकास के लिए सीएसआइआर के सभी अनुसंधान संस्थानों में ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं.
सीएसआइआर (एचआरडीसी), गाजियाबाद द्वारा यह कार्यक्रम इस श्रृंखला में 14वां है. कार्यक्रम में प्रशिक्षण की जरूरत व महत्व बताते हुए प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्र म कार्मिकों को दक्षता युक्त त्वरित निष्पादन में मददगार होगा. यह प्रोग्राम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल विकास पर दिये जा रहे जोर में एक महत्वपूर्ण कड़ी भी है. कार्यक्र म के दौरान प्रशासन नियंत्रक , वित्त एवं लेखा प्रभाग, भंडार एवं क्र य प्रभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे. प्रशिक्षण कार्यक्र म सभी प्रभागों के सहायकों एवं आशुलिपिकों के लिए आयोजीत किया गया है. धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी जय शंकर शरण ने किया. कार्यक्रम में रंजीत यादव, सल्लौद्दीन अंसारी, सोमू राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.