उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 47/15 में पुलिस बल हमला करने व गोली मार कर जख्मी करने का मामला दर्ज है वहीं कांड संख्या 48/15 में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह पर आरा में केस
धनबाद: चर्चित सुरेश सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह देवेंद्र सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध बिहार के आरा जिला में पुलिस बल पर हमला करने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह तथा मेवालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त […]
धनबाद: चर्चित सुरेश सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह देवेंद्र सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध बिहार के आरा जिला में पुलिस बल पर हमला करने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह तथा मेवालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला : आरा के मझौआ जमालपुर पुलिस छापेमारी करने के लिए गयी हुई थी. इस बीच अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. जिसमें अपराधियों द्वारा चलायी गयी. गोली से जवान पिंटू कुमार चौहान जख्मी हो गया. वहीं, पुलिस ने मौके से पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह तथा मेवा लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि देवेंद्र सिंह वहां से फरार हो गया. घटना में प्रयुक्त सिक्सर (पिस्तौल) भी बरामद किया गया है. जवान को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. वहीं एसपी के आदेश के बाद अन्य दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement