ट्रैफिक समस्या व क्राइम पर होगा कंट्रोल
धनबाद: नये एसपी राकेश बंसल ने सोमवार को जिले के थानेदार, इंस्पेक्टर, डीएसपी व अन्य पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की. पहली बैठक में ही उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी. थानेदारों को क्राइम कंट्रोल, अपराधियों को पकड़ने, कोयला चोरों पर नकेल कसने व सबसे खास ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर फोकस करने को […]
धनबाद: नये एसपी राकेश बंसल ने सोमवार को जिले के थानेदार, इंस्पेक्टर, डीएसपी व अन्य पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की. पहली बैठक में ही उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी. थानेदारों को क्राइम कंट्रोल, अपराधियों को पकड़ने, कोयला चोरों पर नकेल कसने व सबसे खास ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर फोकस करने को कहा. बैठक में थानेदारों के अलावा तीनों डीएसपी मौजूद थे. बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और अपनी प्राथमिकताएं बतायीं.
थानेदार काम करें, मैं लोड लेने के लिए बैठा हूं : एसपी ने कहा कि थानेदार अपना काम करें, किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. छोटे मोटे नेता हो या कोई पैरवी वाले, उनके काम में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर सकता. किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वह सीधे मुझसे संपर्क करें और अपनी परेशानी बताये. किसी के प्रेशर में आ कर लोड लेने की जरूरत नहीं है, मैं ऑफिस में लोड लेने के लिए बैठा हूं.
ट्रैफिक पर विशेष फोकस : एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष फोकस किया. डीएसपी को खास निर्देश दिया गया कि श्रमिक चौक से लेकर बैंक मोड़ जेपी चौक व झरिया रोड में धोबाटांड़ तक ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखें. सड़कों पर अवैध पार्किग करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. ऑटो चालक बीच सड़क पर या जहां मन वहां गाड़ी खड़ा कर सवारी उतारने-चढ़ाने का काम नहीं करेंगे. दो चक्का चलाने वाले सभी लोग हेलमेट लगायेंगे.
लोगों को जागरूक होना जरूरी
बाइकर्स गैंग द्वारा लगातार हो रही घटनाओं के बारे में एसपी ने बताया कि गैंग कटिहार का है. घटना करने के बाद फरार हो जाते हैं. बहुत जल्द ये पकड़े जायेंगे. ये गैंग लोगों का रेकी करने के बाद ही घटना को अंजाम देते है. बाइकर्स गैंग खास कर झोला में रुपया ले जाने वाले लोग, बुजुर्ग पुरुष महिला को शिकार बनाते है. आम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. बैंक में लेन देन के कई उपाय हैं उन उपाय का प्रयोग करें, जबकि ज्यादा रकम हो तो पूरी सुरक्षा के साथ रकम ले कर जायें.
सड़कों पर एक तरफ लगेंगे ठेला व ऑटो
उन्होंने कहा कि धनबाद की सड़कें चौड़ी है, लेकिन दोनों तरफ ठेला लगता है. कार पार्किग, ऑटो पार्किग सभी कुछ सड़क पर ही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ठेला खुमचा वाले एक तरफ अपना स्थान तय कर लें और उधर ही अपना ठेला लगायें. सड़कों पर गाड़ी पार्क नहीं होगा. वे अपनी गाड़ी को उचित स्थान पर पार्क करें. इसके लिए बहुत जल्द फुटपाथ दुकानदार संघ व ऑटो संघ को भी अपने पास वार्ता के लिए बुलायेंगे.