अब सस्टेनेबिलिटी पर बीसीसीएल का ध्यान : कंपन मुखर्जी

धनबाद: बीसीसीएल मानव संसाधन विकास भवन सभागार में सस्टेनेबिलिटी इश्यूज इन कॉरपोरेट स्ट्रेटजी विषय पर सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक तकनीकी (संचालन) डीसी झा, प्रोफेसर व डीन (प्लानिंग एंड डेवलपमेंट) चेयर पर्सन (सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑन सस्टेनेबिलिटी), आइआइएम काशीपुर (उत्तराखंड), कंपन मुखर्जी, क्षेत्रीय निदेशक, सीएमपीडीआइएल वीके सिन्हा व टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:58 AM
धनबाद: बीसीसीएल मानव संसाधन विकास भवन सभागार में सस्टेनेबिलिटी इश्यूज इन कॉरपोरेट स्ट्रेटजी विषय पर सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक तकनीकी (संचालन) डीसी झा, प्रोफेसर व डीन (प्लानिंग एंड डेवलपमेंट) चेयर पर्सन (सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑन सस्टेनेबिलिटी), आइआइएम काशीपुर (उत्तराखंड), कंपन मुखर्जी, क्षेत्रीय निदेशक, सीएमपीडीआइएल वीके सिन्हा व टी मंडल महाप्रबंधक (मासंवि) ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मुख्य वक्ता कंपन मुखर्जी ने कहा कि बीसीसीएल को बीआइएफआर से बाहर निकालने, लाभदायक स्थिति में पहुंचाने व मिनी रत्न का दर्ज दिलाने में सीएमडी टीके लाहिड़ी व उनकी टीम बधाई की पात्र है. कहा कि जब तक आदमी विद्यार्थी की तरह व्यवहार करता है, तब तक वह अध्यापक बना रहता है और यही सस्टेनेबिलिटी का मूल मंत्र है.

पहले कंपनी का ध्यान रेजिंग, फिर ओएमएस और बाद में क्वालिटी पर था, लेकिन अब सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान दिया जा रहा है. सस्टेनबिलिटी के तीन पिलर होते हैं-पीपुल, प्लेनेट व प्रोफिट है. तीनों की व्याख्या करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि पीपुल से मतलब सामाजिक दायित्व, प्लेनेट से पर्यावरण व प्रोफिट से संभाव्यता है. उन्होंने सस्टेनेबिलिटी के छह उपायों के बारे में जानकारी देते हुए आइएसओ 14000, सीएसआर, लाइफ साइकिल एनालिसिस, मेजरमेंट ऑफ कार्बन फुट प्रिंट, मेजरमेंट ऑफ इकोलोजिकल फुट प्रिंट व कार्बन ट्रेडिंग जिससे क्लीन डेवलपमेंट मेकेनिज्म तथा सर्टिफाइड इमीशन रिडक्शन की जानकारी दी. श्री मुखर्जी ने सेमिनार के दौरान उपस्थित महाप्रबंधकों व विभागाध्यक्ष द्वारा सेमिनार के विषय पर पूछे गये सवालों का जवाब भी किया. क्षेत्रीय निदेशक, सीएमपीडीआइएल वीके सिन्हा ने भी विचार व्यक्त किये. सेमिनार को संबोधित करते हुए निदेशक तकनीकी (संचालन) डीसी झा ने कहा कि आज हमारे लिए अच्छा अवसर है कि हमारे बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक उपस्थित हैं. जिनसे हमें सस्टेनेबिलिटी विषय पर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

कार्यक्रम के अंत में श्री झा ने कंपन मुखर्जी को बीसीसीएल की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया. कार्यक्रम के शुरू में निदेशक तकनीकी (संचालन) डीसी झा, कंपन मुखर्जी, वी के सिन्हा व टी मंडल को शाल, श्रीफल एव पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. स्वागत भाषण पीएस मिश्र,महा प्रबंधक बरोरा एरिया व धन्यवाद ज्ञापन एके सिंह, महाप्रबंधक, कुसुंडा एरिया ने किया. कार्यक्रम का संचालन डीके मिश्र वरीय प्रबंधक ने किया. सेमिनार में सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक कोयला भवन के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विकास विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version