अपने विधायकों को वैश्य मोरचा सम्मानित करेगा
धनबाद: झारखंड वैश्य मोरचा का आठवां स्थापना दिवस 28 फरवरी को रांची में होगा. इसको लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर सोमवार को जन संपर्क अभियान चलाया गया. नेतृत्व केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता एवं दशरथ साव ने किया. जनसंपर्क के विभिन्न मुहल्ले के अलावा चिरकुंडा, निरसा, गोविंदपुर, केंदुआ, झरिया, कतरास में किया गया. बाद […]
धनबाद: झारखंड वैश्य मोरचा का आठवां स्थापना दिवस 28 फरवरी को रांची में होगा. इसको लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर सोमवार को जन संपर्क अभियान चलाया गया. नेतृत्व केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता एवं दशरथ साव ने किया.
जनसंपर्क के विभिन्न मुहल्ले के अलावा चिरकुंडा, निरसा, गोविंदपुर, केंदुआ, झरिया, कतरास में किया गया. बाद में श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य के 12 विधायक वैश्य समाज से जीत कर आये हैं , इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. उन्हें सम्मानित किया जायेगा. समाज के पांच प्रबुद्ध जनों को भी झारखंड वैश्य रत्न से सम्मानित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन करने, शेष बचे 13 वैश्यों की उपजातियों को राष्ट्रीय ओबीसी में सूची में शामिल करने, विकास योजना में भागीदारी आदि मुद्दे को लेकर मोरचा पिछले सात वर्षो से संघर्ष कर रहा है, जिसे और तेज किया जायेगा. जन संपर्क अभियान में श्री गुप्ता के अलावा निरंजन कुमार गुप्ता, अरविंद साह, सुनीता देवी, प्रो दिनेश साव, अनूप कुमार साव, देबू महतो, अंबिका प्रसाद, उमेश साह, रामजी भगत, राहुल गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग थे.