कतरास में युवक को गोली मारी

कतरास: कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद काजू बागान निवासी के मो इरफान(38 वर्ष) को वहीं पर सोमवार रात 11 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली हाथ में लगी है. हो-हल्ला सुन आसपास के लोग जुटे तो अपराधी भाग निकले. पुलिस व आम लोगों ने इरफान को निचितपुर स्थित एक नर्सिग होम में भरती कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:00 AM

कतरास: कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद काजू बागान निवासी के मो इरफान(38 वर्ष) को वहीं पर सोमवार रात 11 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली हाथ में लगी है. हो-हल्ला सुन आसपास के लोग जुटे तो अपराधी भाग निकले. पुलिस व आम लोगों ने इरफान को निचितपुर स्थित एक नर्सिग होम में भरती कराया. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

भुक्तभोगी ने मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर भगवान दास व थानेदार सतीश कुमार सिन्हा को बताया कि तीन फरवरी को इस्ट कतरास स्थित आउटसोर्सिग में काम करने के दौरान उस पर हमला हुआ था. मामले में विजय यादव, सूरज यादव व टिंकू यादव पर जानलेवा हमला करने का कांड अंकित कराया था.

आज रात को उक्त मुकदमे में समझौता कराने विजय यादव मेरे घर के बाहर आया और जबरन समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराने का दबाव डाला. हस्ताक्षर नहीं करने पर मेरे ऊपर उसने गोली चला दी. इस संबंध में बाघमारा के प्रभारी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version