पीएमसीएच में बच्ची की मौत, हंगामा

धनबाद: शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे चंदनकियारी निवासी विकास बाउरी बेटी शोभा कुमारी (नौ वर्ष) ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में हंगामा किया. शोभा को सुबह में भरती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि शोभा को रात में पेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 8:33 AM

धनबाद: शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे चंदनकियारी निवासी विकास बाउरी बेटी शोभा कुमारी (नौ वर्ष) ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में हंगामा किया. शोभा को सुबह में भरती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि शोभा को रात में पेट में दर्द शुरू हुआ था. बीच-बीच में उल्टियां हो रही थी.

जिनसे खून भी निकल रहा था. यहां उसकी स्थिति लगातार खराब होती चली गयी. परिजनों ने बताया कि कई बार चिकित्सक को निवेदन किया, लेकिन सही इलाज नहीं किया गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, बच्ची की जांच डॉ बी चौधरी व अन्य चिकित्सकों ने की थी. चिकित्सकों के अनुसार बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की गयी, उसकी स्थिति पहले से काफी खराब थी.

पीएमसीएच नहीं आना चाहती थी : बच्ची शोभा की मां व उसके परिजन दहाड़ मार कर अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते रहे. कहा कि बेटी को पीएमसीएच में मैं लाना नहीं चाहती थी. मैं जानती थी कि यहां इलाज ठीक से नहीं होगा, दवाइयां नहीं मिलेंगी, लेकिन कुछ लोगों ने जान बूझ कर यहां भेज दिया. अगर मैं बाहर चली जाती, तो मेरी बेटी की मौत नहीं होती. यहां देखने सुनने वाला कोई नहीं है.

Next Article

Exit mobile version