20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से आये 335 लोग

धनबाद : लॉकडाउन के बाद शहर में दूसरे राज्यों से 335 लोग अाये हैं. 15 अप्रैल को अोड़िसा से एक परिवार के अाठ लोग झरिया अाये हैं. दिल्ली, मुंबई व साउथ से अधिक लोग यहां अाये हैं. डोर-टू-डोर सर्वे में इसका खुलासा हुअा है. नगर निगम ने सर्वे रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दिया है. […]

धनबाद : लॉकडाउन के बाद शहर में दूसरे राज्यों से 335 लोग अाये हैं. 15 अप्रैल को अोड़िसा से एक परिवार के अाठ लोग झरिया अाये हैं. दिल्ली, मुंबई व साउथ से अधिक लोग यहां अाये हैं. डोर-टू-डोर सर्वे में इसका खुलासा हुअा है. नगर निगम ने सर्वे रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दिया है. संबंधित लोगों की जांच करने का अाग्रह किया है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए नगर निगम की अोर से सभी 55 वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया. सिंदरी में लॉकडाउन के बाद सबसे अधिक 99 लोग दूसरे राज्यों से अाये. छाताटांड़ अंचल के भूली, वासेपुर व केंदुअा-करकेंद में 93 लोग दूसरे राज्यों से अाये. कतरास में 32 व शहर में 47 लोग बाहर से अाये हैं.

तेलीपाड़ा में 17 व बेकारबांध में 13 लोग दूसरे राज्यों से अायेशहर में वार्ड नंबर 25 के तेलीपाड़ा-पुलिस लाइन क्षेत्र में 17 व वार्ड नंबर 20 के बेकारबांध-जय प्रकाश नगर, बाबूडीह क्षेत्र में 13 लोग लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से अाये हैं. इसके अलावा वार्ड नंबर 21 में 06, वार्ड नंबर 24 में 04 , वार्ड नंबर 22 में एक, वार्ड नंबर 16 में 30. वार्ड नंबर 38 में 28, वार्ड नंबर 53 में 34, वार्ड नंबर 52 में 21, वार्ड नंबर 51 में 14, वार्ड नंबर 54 में 13 व वार्ड नंबर 40 में 11 व वार्ड नंबर 38 में 08 लोग राज्य के बाहर से अाये हैं.

इन अंचलों में अाये दूसरे राज्यों के लोगसिंदरी 99झरिया 54छाताटांड़ 93कतरास 32धनबाद 47कोटलॉकडाउन के बाद डोर टू डोर सर्वे कराया गया था. निगम क्षेत्र के सभी 55 वार्ड के एक-एक घर में सर्वे कराया गया. सर्वे में 335 लोग की सूची तैयार की गयी है जो दूसरे राज्यों से यहां अाये हैं. सर्वे रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी गयी है. सिविल सर्जन अपने स्तर से सभी की स्क्रीनिंग करायेंगे. जो लोग संदिग्ध पाये जायेंगे उन्हें क्वारंटाइन में भेजा जायेगा. चंद्रमोहन कश्यप, नगर अायुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें