बैंक मोड़ से रांगाटांड़ तक चेकिंग अभियान, दो दर्जन ऑटो जब्त
धनबाद : धनबाद शहर व आसपास के इलाकों में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद मंगलवार को शुरू की गयी. एसपी व ट्रैफिक डी एसपी ने खुद ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर रांगाटांड़ चौक पर ऑटो चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि ऑटो […]
धनबाद : धनबाद शहर व आसपास के इलाकों में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद मंगलवार को शुरू की गयी. एसपी व ट्रैफिक डी एसपी ने खुद ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर रांगाटांड़ चौक पर ऑटो चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
एसपी ने कहा कि ऑटो निर्धारित जगहों पर ही खड़ा करें. जहां-तहां ऑटो खड़ा कर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. एसपी शाम को श्रमिक चौक पर रुके. चालकों को डेलिनेटर के अंदर ही ऑटो खड़ा करने की हिदायत दी. निर्धारित जगहों पर ही सवारी चढ़ाने-उतारने को कहा. ट्रैफिक क डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने रांगाटांड़ से बैंक मोड़ समेत अन्य स्थानों पर जाकर चेकिंग अभियान चलाया. जहां-तहां खड़े दो दर्जन ऑटो को जब्त किया गया और जुर्माना लेने के बाद छोड़ा गया.
बाइक चेकिंग : जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया. बिना नंबर व आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं करने वाली बाइक को जब्त किया गया.
सक्रिय हुए थानेदार : एसपी के निर्देश के आधार पर धनबाद के थानेदारों ने अपराध रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काम शुरू कर दिया है. पुराने कांडों में वांिछत अपराधियों की घर-पकड़ में समन्वय बनाकर कार्रवाई की जा रही है. पुराने केसों में फरार नामजद की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है.