Advertisement
अब होटल रत्न विहार पर जिला परिषद का दावा
धनबाद : जिला परिषद जल्द ही शहर के होटल रत्न विहार को अपने कब्जे में लेने के लिए दावा ठोंकेगी. यह जानकारी जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि खतियान के आधार पर उक्त जमीन जिला परिषद की होने का पता चला है. जल्द ही अमीन से […]
धनबाद : जिला परिषद जल्द ही शहर के होटल रत्न विहार को अपने कब्जे में लेने के लिए दावा ठोंकेगी. यह जानकारी जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि खतियान के आधार पर उक्त जमीन जिला परिषद की होने का पता चला है.
जल्द ही अमीन से नापी करायी जायेगी और उसके बाद उस पर दावा ठोंका जायेगा. अंचलाधिकारी दिनेश कुमार रंजन को इसके कागजात की जांच करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि सारे कागजात की जांच के दौरान पाया गया कि जिला परिषद की 49 एकड़ जमीन ऐसी है जिसे किसी न किसी ने अतिक्रमित कर रखा है या फिर दूसरे लोगों के कब्जे में हैं. इस सभी की रिकवरी हो जाती है तो जिले परिषद की आमदनी में इजाफा होगी.
उन्होंने कहा कि राज्य भर में धनबाद जिला परिषद सबसे समृद्ध है. लेकिन यहां की संपत्ति की देखभाल ठीक ढंग से नहीं हो पाने के कारण उसका उपयोग दूसरे लोग कर रहे हैं या यूं ही बेकार पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement