अब बाहरी छात्र भी सीख सकेंगे फॉरेन लैंग्वेज

धनबाद : अब अपने शहर के छात्रों को फॉरेन लैंग्वेज (विदेशी भाषा) सीखने के लिए महानगरों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइएसएम ने उनकी परेशानी हल कर दी है. शनिवार से संस्थान में इन छात्रों के लिए भी फॉरेन लैंग्वेज की पढ़ाई शुरू हो गयी है. पहले संस्थान के छात्र, फैकल्टी व स्टाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 3:59 AM

धनबाद : अब अपने शहर के छात्रों को फॉरेन लैंग्वेज (विदेशी भाषा) सीखने के लिए महानगरों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइएसएम ने उनकी परेशानी हल कर दी है. शनिवार से संस्थान में इन छात्रों के लिए भी फॉरेन लैंग्वेज की पढ़ाई शुरू हो गयी है.

पहले संस्थान के छात्र, फैकल्टी स्टाफ के लिए ही फॉरेन लैंग्वेज कोर्स का संचालन हो रहा था. लेकिन अब सामान्य छात्रों के लिए भी बेसिक लेवल कोर्स शुरू किया गया है. धनबाद के किसी भी स्कूल कॉलेज के छात्र इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

कितनी फीस होगी

एक लैंग्वेज के लिए 14000 रुपये चुकाने होंगे. जबकि छात्र, फैकल्टी स्टाफ लिए फीस 12000 रुपये रखी गयी है. कोर्स के कोऑर्डिनेटर सामाजिक मानविक विभाग (एचएसएस) प्रो. एके बेहुरा हैं. कोर्स की अवधि छह सप्ताह है.

क्यों आवश्यक है

प्रो. बेहुरा के अनुसारविदेशों में शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए फ्रेंच, जर्मन, स्पेन रसियन जानना अनिवार्य है. जब वे दाखिले के लिए आवेदन देते हैं, उस वक्त ही उन्हें इसकी जानकारी देनी पड़ती है. इस लिहाज से इन भाषाओं का ज्ञान महत्वपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version