नवविवाहिता ने लगायी फांसी
केंदुआ : अलकुसा निवासी कृष्णा पांडेय की पत्नी सुगंधा देवी ने अपने घर में पाइप के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुगंधा का विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था. मृतका का मायके गोरखपुर है. केंदुआडीह पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतका की सास बीसीसीएलकर्मी है. वह शाम करीब […]
केंदुआ : अलकुसा निवासी कृष्णा पांडेय की पत्नी सुगंधा देवी ने अपने घर में पाइप के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुगंधा का विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था. मृतका का मायके गोरखपुर है.
केंदुआडीह पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतका की सास बीसीसीएलकर्मी है. वह शाम करीब चार बजे जब घर लौटी तो देखा कि उसकी बेटी घर के बाहर बैठी है और घर का दरवाजा अंदर से बंद है. दरवाजा तोड़कर देखा तो सुगंधा फांसी पर लटकी हुई थी. कृष्णा बेरोजागर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.