विभावि के कुलपति को शो कॉज

धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंगीभूत कॉलेजों में पिछले दिनों हुई शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में राजभवन ने कुलपति डॉ आरएन भगत को शो कॉज किया है. कुलपति से पंद्रह दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है, जिसमें तीन दिन बीत चुके हैं. शो कॉज की पुष्टि कुलसचिव ने भी की है. पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 8:35 AM

धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंगीभूत कॉलेजों में पिछले दिनों हुई शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में राजभवन ने कुलपति डॉ आरएन भगत को शो कॉज किया है. कुलपति से पंद्रह दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है, जिसमें तीन दिन बीत चुके हैं. शो कॉज की पुष्टि कुलसचिव ने भी की है.

पत्र में कुलपति की अल्प सेवाकाल को देखते हुए आगे इस प्रकार के किसी भी नीतिगत फैसले पर रोक लगा दी गयी है.

कॉलेजों की श्रम शक्ति की स्थिति समङो बिना पिछले दिनों दो बार लगातार विश्वविद्यालय से शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों का सामूहिक स्थानांतरण किया गया. आरोप है कि स्थानांतरण के कारण श्रम शक्ति की तंगी ङोल रहे कुछ कॉलेजों की स्थिति और खराब हो गयी तो कुछ में जरूरी न रहने के बावजूद कर्मियों का पदस्थापन हो गया.

Next Article

Exit mobile version