15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए बंटी जिम्मेवारी

धनबाद: स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर डीसी प्रशांत कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. बताया गया कि झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम गोल्फ ग्राउंड में होगा. परेड में दस टुकड़ियां भाग लेंगी. झंडोत्ताेलन कार्यक्रम के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण 13 अगस्त को डीसी एवं एसपी स्वयं करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 8:37 AM

धनबाद: स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर डीसी प्रशांत कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. बताया गया कि झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम गोल्फ ग्राउंड में होगा. परेड में दस टुकड़ियां भाग लेंगी. झंडोत्ताेलन कार्यक्रम के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण 13 अगस्त को डीसी एवं एसपी स्वयं करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए सबको जिम्मेवारी सौंपी गयी. गोल्फ ग्राउंड के समतलीकरण का काम भवन निर्माण, खनन विभाग एवं बीसीसीएल करेगा. नाश्ता एवं खाना की व्यवस्था एमपीएल करेगा.

बच्चों को ले आने और ले जाने की जिम्मेवारी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नजारत उप समाहर्ता की होगी. स्वतंत्रता सेनानी को ले आने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेवारी जिला सांस्कृतिक परिषद की होगी. नगर निगम के प्रभारी आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वह शहर के सभी चौक – चौराहों के सौंदर्यीकरण तथा लाइट लगवाने का काम करें. बैठक में एडीएम(विधि – व्यवस्था) बीपीएल दास, एसडीओ डॉ लाल मोहन महतो, डीटीओ रवि राज शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी जगबंधु महथा, शिक्षा विभाग से मिथिलेश पांडेय, डीएसपी अमित कुमार, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

जिला सांस्कृतिक परिषद की बैठक: जिला सांस्कृतिक परिषद की शनिवार को हुई बैठक में डीसी ने इंडोर स्टेडियम के मरम्मत कार्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जो भी काम हो उसमें गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य पर विशेष निर्देश दिया. बैठक में राजमंगल सिंह, शुभेन्दु देव वर्मन, गोपालजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.