गोमो में बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस बेपटरी

गोमो: गोमो जंक्शन के पूर्वी केबिन के पास शनिवार की शाम 4.50 बजे 13320 डाउन रांची-बैद्यनाथधाम इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन व दो बोगियां बेपटरी हो गयी. कोई हताहत नहीं हुआ. डीआरएम सुधीर कुमार वरीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शाम सात बजे दूसरी ट्रेन देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 8:38 AM

गोमो: गोमो जंक्शन के पूर्वी केबिन के पास शनिवार की शाम 4.50 बजे 13320 डाउन रांची-बैद्यनाथधाम इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन व दो बोगियां बेपटरी हो गयी. कोई हताहत नहीं हुआ. डीआरएम सुधीर कुमार वरीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शाम सात बजे दूसरी ट्रेन देवघर के लिए रवाना की गयी. हादसे के कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस 5.30 के बदले 7.32 में प्लेटफॉर्म पर आयी.

कैसे हुई दुर्घटना : ट्रेन जब गोमो पूर्वी केबिन के निकट पहुंची, तो पटरी के नीचे तेजी से खड़खड़ाहट की आवाज आयी़ चालक सुरेंद्र प्रसाद (3) ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी. तब तक इंजन व दो बोगियां बेपटरी हो गयी. यात्रियों में खलबली मच गयी.

ट्रेन की गति धीमी होने के कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. कुछ रेलकर्मियों का मानना है कि प्वाइंट संख्या 103 के पास टू रूट होने की वजह से दुर्घटना हुई है. गोमो दुर्घटना राहत यान के कर्मी दुर्घटनाग्रस्त इंजन व बोगियों को पटरी पर लाने में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version