21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनूप मैलियेबल्स मसले पर एएलसी से हुई वार्ता

धनबाद: गोविंदपुर स्थित अनूप मैलियेबल्स फैक्टरी के मसले पर गुरुवार को इंटक जिला उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा ने सहायक श्रम आयुक्त (धनबाद) राजेश प्रसाद से वार्ता की. श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने गैर कानूनी तरीके व औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की अवहेलना करते हुए बिना किसी पूर्व सूचना के ही 19 जनवरी से […]

धनबाद: गोविंदपुर स्थित अनूप मैलियेबल्स फैक्टरी के मसले पर गुरुवार को इंटक जिला उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा ने सहायक श्रम आयुक्त (धनबाद) राजेश प्रसाद से वार्ता की. श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने गैर कानूनी तरीके व औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की अवहेलना करते हुए बिना किसी पूर्व सूचना के ही 19 जनवरी से ही फैक्टरी में तालाबंदी कर दी है, जिससे सैकड़ों मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गये हैं.

वार्ता के दौरान सहायक श्रम आयुक्त ने फैक्टरी प्रबंधन की ओर से भेजे गये जवाब से उन्हें अवगत कराया. जिस पर श्री सिन्हा ने कहा कि प्रबंधन के जवाब में कुछ भी नया नहीं है और यह संतोषजनक भी नहीं है. फैक्टरी प्रबंधन मजदूरों का अहित कर रहा है. इसके बावजूद संबंधित पदाधिकारी और जिला प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं. मजदूरों की पीड़ा कोई नहीं सुन रहा है. श्री सिन्हा ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि 450 मजदूर और उनके 2000 परिजन एक पूंजीपति के अहंकार की बलि चढ़ रहे हैं.

घटना के 40 दिन बीत जाने के बाद भी किसी ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. 19 जनवरी को उपायुक्त को भी इस मामले से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वार्ता के दौरान सहायक श्रम आयुक्त राजेश प्रसाद ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन द्वारा दिये गये जवाब से संतुष्ट नहीं हूं. वहीं श्री प्रसाद ने जल्द फैक्टरी प्रबंधन पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करने की बात कही है. मौके पर बशीर अंसारी, असलम, ललन प्रसाद, मधु राय, सुनील यादव, रोशन रवानी, दीपक सिंह , विश्वनाथ सान्याल आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel