राजीव आवास योजना पर पावर प्रजेंटेशन आज

धनबाद: राजीव आवास योजना पर शुक्रवार को दिल्ली में पावर प्रजेंटेशन दिया जायेगा. योजना के शिलान्यास से लेकर अब तक की उपलब्धियों को गिनाया जायेगा. अगले चरण की किस्त 44 करोड़ रुपये की मांग की जायेगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो संभवत: राजीव आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि शुक्रवार को मिल जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:22 AM
धनबाद: राजीव आवास योजना पर शुक्रवार को दिल्ली में पावर प्रजेंटेशन दिया जायेगा. योजना के शिलान्यास से लेकर अब तक की उपलब्धियों को गिनाया जायेगा. अगले चरण की किस्त 44 करोड़ रुपये की मांग की जायेगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो संभवत: राजीव आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि शुक्रवार को मिल जायेगी.
प्रभारी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि नगर विकास विभाग की पूरी टीम दिल्ली जा रही है. पहली किस्त 41 करोड़ रुपये से 1078 लाभुकों के आवास का काम चल रहा है. दूसरी किस्त की राशि आने के बाद अन्य लाभुकों के आवास का काम शुरू किया जायेगा.
निगम का बजट तैयार करने का निर्देश : नगर निगम का बजट इस बार पेश होगा. किसी कारणवश पिछले साल बजट पेश नहीं हो पाया था. प्रभारी नगर आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि बजट में हर बिंदु पर ध्यान दिया जा रहा है. मैनुअल बजट होगा. हर योजना को शामिल किया जायेगा. राजस्व के लिए 25 करोड़ लक्ष्य रखा जा रहा है.