स्पॉट जांच में खुलासा: फ्रंट लाइन एजेंसी को शो कॉज, भुगतान पर रोक नगर निगम में लेबर घोटाला

धनबाद: नगर निगम में लेबर घोटाला का मामला फिर प्रकाश में आया है. पिछले दिनों झरिया में स्पॉट जांच में इसका खुलासा हुआ. लेबर सप्लाई करनेवाली एजेंसी फ्रंट लाइन को शो कॉज करते हुए अगले आदेश तक भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. नगर निगम में मात्र 98 स्थायी लेबर हैं. लेबर की कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:22 AM
धनबाद: नगर निगम में लेबर घोटाला का मामला फिर प्रकाश में आया है. पिछले दिनों झरिया में स्पॉट जांच में इसका खुलासा हुआ. लेबर सप्लाई करनेवाली एजेंसी फ्रंट लाइन को शो कॉज करते हुए अगले आदेश तक भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. नगर निगम में मात्र 98 स्थायी लेबर हैं.

लेबर की कमी को देखते हुए नवंबर 2014 में 218 लेबर व 42 ड्राइवर आउटसोर्स किया गया. सफाई निरीक्षक की देखरेख में अंचल स्तर पर लेबर का विभाजन किया गया. 368 सफाई मजदूर के बावजूद सफाई व्यवस्था की लगातार मिल रही शिकायत पर जांच शुरू की गयी. झरिया अंचल में जांच की गयी. यहां 32 दैनिक मजदूरों को लगाया गया था. 32 मजदूरों की हाजिरी थी लेकिन जांच के क्रम में मात्र 20 लेबर ही स्पॉट पर मिले. ना तो लेबर का कोई पहचान पत्र था और ना ही वरदी. नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने फ्रंट लाइन एजेंसी से कारणपृच्छा जारी किया. सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है.

मामला पहले भी उठ चुका है: लेबर घोटाला का मामला पहले भी उठ चुका है. वर्ष 2011 में डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने मामला पकड़ा था. इसके बाद दैनिक मजदूरों को हटा दिया गया. पार्षदों को पांच-पांच लेबर दिया गया. इसमें भी अनियमितता बरती गयी. नगर विकास सचिव अजय कुमार के निर्देश पर पुन: लेबर को आउटसोर्स किया गया.
मामला संगीन है, दोषियों पर कार्रवाई होगी: मेयर इंदु देवी
मेयर इंदु देवी ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर घोटाला हुआ है तो निश्चित रुप से कार्रवाई होगी. शुक्रवार को मामले की जांच की जायेगी. आउट सोर्स कंपनी, सफाई निरीक्षण से पूछताछ की जायेगी. जो भी दोषी होंगे उनपर सख्ती से कार्रवाई होगी.
पहले भी पकड़ाया था घोटाला: डिप्टी मेयर नीरज सिंह
लेबर घोटाला का मामला पहले भी पकड़ाया था. मेयर को लिखित रुप से शिकायत की गयी. लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर लेबर घोटाला हुआ है तो संबंधित एजेंसी से पूछताछ की जायेगी. जो दोषी होंगे उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी.
स्पॉट जांच में सामने आया अनियमितता का मामला : प्रभारी नगर आयुक्त
स्पॉट जांच में अनियमितता का मामला सामने आया है. लेबर सप्लाई करनेवाली एजेंसी को शो कॉज किया गया है. एजेंसी को लेबर की पहचान पत्र व वरदी देने को भी कहा गया. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version