13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर देते हैं बिजली का बिल तो क्यों रहेंगे अंधेरे में

धनबाद: बिजली संकट के खिलाफ बैंक मोड़ के व्यवसायी गुरुवार को सड़क पर उतर गये. जेपी चौक से राजेंद्र मार्केट तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया. हाथों में तख्ती लेकर जनप्रतिनिधियों से जीरो कट बिजली की मांग की. चेंबर के प्रवक्ता प्रमोद गोयल ने कहा कि बिजली संकट से व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ […]

धनबाद: बिजली संकट के खिलाफ बैंक मोड़ के व्यवसायी गुरुवार को सड़क पर उतर गये. जेपी चौक से राजेंद्र मार्केट तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया. हाथों में तख्ती लेकर जनप्रतिनिधियों से जीरो कट बिजली की मांग की. चेंबर के प्रवक्ता प्रमोद गोयल ने कहा कि बिजली संकट से व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

प्रति माह 70 से 80 हजार रुपये डीजल की खपत हो रही है. बच्चों की परीक्षा भी प्रभावित हो रही है. जनप्रतिनिधि मौन हैं. मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, सुदर्शन जोशी, शेखर गुप्ता, नितिन पटेल, बंटी, संजय , विदेश दोषी, प्रवीण पंसारी, रवींद्र सिंह, विकास झाझरिया, एस जैन, अरूण सोनी, रामनयन प्रसाद, रवि अरोड़ा सहित 250 दुकानदार शामिल थे.

कैंडल जला कर करेंगे व्यवसाय
आंदोलन के अगले चरण में बैंक मोड़ के व्यवसायी कैंडल जला कर व्यवसाय करेंगे. होली के बाद दूसरे चरण का आंदोलन शुरू होगा. तीसरे चरण में काला बिल्ला लगा कर विरोध दर्ज कराया जायेगा. चौथे चरण में जेपी चौक पर एक दिन का अनशन कार्यक्रम होगा.
45 बकायेदारों का कनेकशन कटा: ऊर्जा विभाग द्वारा चलाये गये अभियान में गुरुवार को 54 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. सबसे अधिक हीरापुर में 30, नया बाजार में 6 एवं बरवाअडडा क्षेत्र में 9 कनेक्शन काटे गये. इधर हीरापुर, नया बाजार एवं बरवाअड्डा क्षेत्र के सहायक अभियंताओं ने बताया कि जिन लोगों ने बिजली बिल अभी तक जाम नहीं किया है, उनके कनेक्शन काट दिये जायेंगे.
बरवाअड्डा में लगा कैंप : एसडीओ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को बरवाअड्डा सब स्टेशन में लगाये गये शिविर में 22 आवेदन आये जिनका निष्पादन कर दिया गया. बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर सप्ताह में दो बार कैंप लगाकर जन सुनवाई करनी है. लोगों की बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें