गोविंदपुर के पेट्रोल पंप में सरेशाम 3.5 लाख का डाका
गोविंदपुर. टुंडी रोड स्थित पेट्रोल पंप (रिलायबल फ्यूल स्टेशन) में रविवार की शाम 3.5 लाख की डकैती हो गयी. पंप मालिक मालिक समेत पांच कर्मचारियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया. मालिक प्रशांत कुमार मंडल ने बताया कि शाम 6.30 बजे दो हीरो होंडो पैशन प्रो बाइक पर सवार पांच युवक पहुंचे और […]
गोविंदपुर. टुंडी रोड स्थित पेट्रोल पंप (रिलायबल फ्यूल स्टेशन) में रविवार की शाम 3.5 लाख की डकैती हो गयी. पंप मालिक मालिक समेत पांच कर्मचारियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया. मालिक प्रशांत कुमार मंडल ने बताया कि शाम 6.30 बजे दो हीरो होंडो पैशन प्रो बाइक पर सवार पांच युवक पहुंचे और नौजलमैन दिलीप दां को कब्जे में ले लिया और अन्य कर्मचारियों को चुप रहने की धमकी दी.
कट्टा -पिस्टल दिखाकर पंप कार्यालय खुलवाया. वहां बिक्री का हिसाब कर रहे श्री मंडल को कट्टा मारकर जख्मी कर दिया. गोली मारने की धमकी देकर काउंटर से तीन लाख रुपये निकाल लिये. दोनों का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद आलमीरा खुलवाया, वहां रुपये नहीं मिले तो दोनों का बाथरूम में बंद कर दिया फिर दूसरे नौजल मैन मंटू मंडल, युगल बास्की और मंजूर अंसारी को मारपीट कर उनके पास से 50 हजार रुपये लूट लिये. 20 मिनट तक घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पास ही स्थित जगदंबा हार्डकोक के पीछे की ओर भाग निकले.
पकड़े जायेंगे अपराधी: थानेदार
घटना की सूचना मिलने के 15 मिनट में गोविंदपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची. पुलिस इंस्पेक्टर पीआर शर्मा , थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न स्थानों में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
पहले भी हुई है डकैती
पंप मालिक प्रशांत मंडल सीमाटांड़(सिंदरी) के रहनेवाले हैं. सभी अपराधी 20-25 वर्ष की उम्र के थे. वे हिंदी और खोरठा में बात कर रहे थे. इस पंप में वर्ष 2009 को भी ढाई लाख की डकैती हुई थी.
ग्राहकों को दी चुप रहने की हिदायत
घटना के समय पंप में पेट्रोल-डीजल लेने काफी संख्या में ग्राहक पहुंचे थे. टुंडी रोड निवासी बबलू सिंह ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद डर से सभी ग्राहक चुप हो गये. अपराधियों ने सभी को चुप रहने की धमकी दी.