धनबाद: बीएसएस महिला कॉलेज शासी निकाय के नये अध्यक्ष सांसद पीएन सिंह होंगे. कार्यकाल पूरा होने के बाद भी तीन कॉलेजों के शासी निकाय का मामला लंबे समय से लटका था. बीएसएस के अलावा बाघमारा कॉलेज बाघमारा तथा कोलफील्ड कॉलेज भागा शासी निकाय के अधिकारियों की सूची भी तैयार हो चुकी है. तीनों की कमेटी एढॉक होगी.
बीएसएस कॉलेज के अन्य नामों में : विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सचिव जेएन सिंह ( विवि प्रतिनिधि), उपायुक्त धनबाद पदेन सदस्य तथा प्राचार्य डॉ करुणा सदस्य तथा डोनर बीसीसीएल को बनाया गया है. पता चला है कि अन्य दोनों कॉलेजों का अध्यक्ष के रूप में वहां के विधायकों का चयन किया गया है. अधिसूचना जारी करने से पहले नाम का पत्ते नहीं खोलना चाहते.
नाम तय, एक दो दिन में हो जायेगी घोषणा : कुलपति
कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि बीएसएस महिला कॉलेज, बाघमारा कॉलेज तथा कोलफील्ड कॉलेज भागा शासी निकाय के लिये नाम तय कर लिये गये हैं. एक -दो दिन में अधिसूचना जारी हो जायेगी. बीएसएस के नये अध्यक्ष सांसद पीएन सिंह होंगे.