पहले ही दिन आमरण अनशन तोड़ा पार्षद ने

धनबाद: 23 सूत्री मांगों को लेकर पार्षद महेश पासवान सोमवार को निगम परिसर में आमरण अनशन पर बैठे. उनकी मांगों के समर्थन में सभी पार्षद धरना पर बैठे. रात आठ बजे प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास धरना स्थल पर पहुंचे. सभी मांगों को एक माह के अंदर पूरा करने का आश्वान दिया. आश्वासन के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 8:57 AM

धनबाद: 23 सूत्री मांगों को लेकर पार्षद महेश पासवान सोमवार को निगम परिसर में आमरण अनशन पर बैठे. उनकी मांगों के समर्थन में सभी पार्षद धरना पर बैठे. रात आठ बजे प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास धरना स्थल पर पहुंचे. सभी मांगों को एक माह के अंदर पूरा करने का आश्वान दिया. आश्वासन के बाद पार्षद महेश पासवान ने आमरण अनशन समापन की घोषणा.

इसके पहले पासवान ने कहा कि निगम में लूट मची है. योजना बनती है, पर धरातल पर नहीं उतरती. जिन उद्देश्यों से धनबाद नगर निगम का गठन हुआ वह अधूरा है. धनबाद नगर निगम को एक योग्य कुशल प्रशासक की आवश्यकता है.

सन् 2010 में बनी बीपीएल सूची स्वीकृति के लिए लंबित है. इसके कारण गरीबों को लाल कार्ड नहीं मिल रहा है. चापानल, साफ-सफाई सहित जनहित के 23 मुद्दों पर मेयर, डिप्टी मेयर व सीइओ को लिखित जानकारी देने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. बाध्य होकर आमरण अनशन करना पड़ा. पार्षद महेश पासवान के समर्थन में पार्षद अशोक पाल, इम्तियाज खान, प्रफुल्ल मंडल, अशोक यादव, मनोरंजन कुमार, विनोद गोस्वामी, रणजीत प्रसाद, संजय यादव, सीता देवी आदि पार्षद धरना पर बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version