अशोक नगर में व्यवसायी के घर से 10 लाख की लूट

धनबाद: बैंक मोड़ थानांतर्गत अशोक नगर मुहल्ले में हार्डवेयर व्यवसायी रीतेश भाटिया के घर मंगलवार की रात दो बजे के लगभग अपराधियों के एक दल ने धावा बोल कर दस लाख की संपत्ति लूट ली. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. रीतेश भाटिया की झरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 8:50 AM
धनबाद: बैंक मोड़ थानांतर्गत अशोक नगर मुहल्ले में हार्डवेयर व्यवसायी रीतेश भाटिया के घर मंगलवार की रात दो बजे के लगभग अपराधियों के एक दल ने धावा बोल कर दस लाख की संपत्ति लूट ली. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. रीतेश भाटिया की झरिया में हार्डवेयर की दुकान है.
जानकारी के अनुसार मुख्य गेट का दरवाजा खुले होने का लाभ उठा लुटेरे घर में घुस गये. उन्होंने भाटिया दंपती के कमरे को बाहर से साड़ी से बांध दिया. इसके बाद उनकी बेटी के कमरे में घुस गये.

अलमीरा तोड़ कर सारे सामान निकाल लिये. बेटी का गला दबाया. जो संपत्ति लूटी गयी उसमें स्वर्णाभूषण, सोने का सिक्का, चांदी के जेवर और लगभग पचास हजार रुपये नकद हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है. व्यवसायी की पुत्री के अनुसार लुटेरों की संख्या चार थी. उसमें एक लड़की भी थी. लुटेरों के जाने के बाद उसके शोर मचाने पर घर के लोग जागे. फिर पुलिस को सूचना दी गयी.

Next Article

Exit mobile version