बीएसएस महिला कॉलेज में बनेगा छात्रावास

धनबाद: बीएसएस महिला कॉलेज में अध्ययरत छात्राओं को छात्रवास की भी सुविधा उपलब्ध होगी. छात्रवास निर्माण का खर्च यूजीसी उठायेगा. इसके लिए यूजीसी ने कॉलेज से प्रस्ताव मांगा है. यह जानकारी कॉलेज के शासी निकाय के सचिव डॉ केके शर्मा ने दी है. बताया कि प्रस्ताव तैयार करने पर शीघ्र पहल होगी. कौन-कौन-से कोर्स संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:31 AM
धनबाद: बीएसएस महिला कॉलेज में अध्ययरत छात्राओं को छात्रवास की भी सुविधा उपलब्ध होगी. छात्रवास निर्माण का खर्च यूजीसी उठायेगा. इसके लिए यूजीसी ने कॉलेज से प्रस्ताव मांगा है. यह जानकारी कॉलेज के शासी निकाय के सचिव डॉ केके शर्मा ने दी है. बताया कि प्रस्ताव तैयार करने पर शीघ्र पहल होगी.
कौन-कौन-से कोर्स संचालित : कॉलेज में इंटरमीडिएट व स्नातक में तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. कॉलेज में स्टूडेंट्स की वर्तमान क्षमता तीन हजार है. सूत्रों का मानना है कि छात्रवास निर्माण के बाद नामांकन का रुझान बढ़ेगा.
कहां बनेगा हॉस्टल : सचिव डॉ शर्मा ने बताया कि हॉस्टल का निर्माण बारामुड़ी स्थित कॉलेज की जमीन पर होगा. यहां कॉलेज की कुल साढ़े चार एकड़ भूमि है. इसमें चार क्लास रूम बने हुए हैं. अगले सत्र से कॉलेज के नये भवन का भी उपयोग करने की तैयारी है. फिलहाल कॉलेज लुर्बी सकरुलर रोड स्थित भवन में संचालित हो रहा है.
शासी निकाय की बैठक में तय होगी क्षमता
बीएसएस महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ करुणा ने बताया कि हॉस्टल की क्षमता क्या होगी, यह शासी निकाय की बैठक में तय होगा. पहले प्रयोग के रूप में कम क्षमता वाला छात्रवास का ही निर्माण कराया जायेगा. बाद में मांग के आधार पर क्षमता बढ़ायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version