आरोप-प्रत्यारोप के बाद सदस्य भिड़े

जोड़ापोखर: डिगवाडीह सर्कस मैदान में होने वाली गणोश पूजा को लेकर जोड़ापोखर थाना में हो रही शांति समिति की बैठक में जम कर अशांति फैली. दोनों गुट आपस में भिड़ गये. हालांकि मारपीट की वारदात नहीं हुई. सुलह करने उपायुक्त के आदेश पर झरिया के अंचलाधिकारी विशाल कुमार पहुंचे थे. शांति समिति के सदस्यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 9:28 AM

जोड़ापोखर: डिगवाडीह सर्कस मैदान में होने वाली गणोश पूजा को लेकर जोड़ापोखर थाना में हो रही शांति समिति की बैठक में जम कर अशांति फैली. दोनों गुट आपस में भिड़ गये. हालांकि मारपीट की वारदात नहीं हुई. सुलह करने उपायुक्त के आदेश पर झरिया के अंचलाधिकारी विशाल कुमार पहुंचे थे. शांति समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था. बैठक के दौरान गंगा राम व डॉ एमके ठाकुर ने अपनी अपनी पूजा कमेटियों को वैध होने का दावा किया. साथ ही, एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप किये. एक विशेष समुदाय के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग से शांति समिति सदस्य व पुलिस पदाधिकारी भी भड़क गये.

कोर्ट में मामला लंबित : गंगा राम
गंगा राम का कहना है कि उनकी कमेटी निबंधित है. न्यायालय में मामला लंबित है. बुधवार को फैसला होने वाला है. हम फैसले का सम्मान करेंगे.
सात अगस्त को बनी कमेटी ही वैध : बैठक में सर्वसम्मति से सात अगस्त को पुलिस द्वारा गठित गणोश पूजा कमेटी को वैध मानते हुए पूजा कराने का जिम्मा सौंपने का निर्णय लिया गया.

बैठक में पूर्व मंत्री आबो देवी, पार्षद जय कुमार, आफताब अंसारी, बनवारी यादव, राकोमसं नेता बेलाल खान, मोहन सिंह, कांग्रेस नेता शमशेर आलम, आरिफ आलम, काजल राय, भाजपा नेता महावीर पासवान, रामजी सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. नेताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने की निंदा की.

Next Article

Exit mobile version