आरोप-प्रत्यारोप के बाद सदस्य भिड़े
जोड़ापोखर: डिगवाडीह सर्कस मैदान में होने वाली गणोश पूजा को लेकर जोड़ापोखर थाना में हो रही शांति समिति की बैठक में जम कर अशांति फैली. दोनों गुट आपस में भिड़ गये. हालांकि मारपीट की वारदात नहीं हुई. सुलह करने उपायुक्त के आदेश पर झरिया के अंचलाधिकारी विशाल कुमार पहुंचे थे. शांति समिति के सदस्यों को […]
जोड़ापोखर: डिगवाडीह सर्कस मैदान में होने वाली गणोश पूजा को लेकर जोड़ापोखर थाना में हो रही शांति समिति की बैठक में जम कर अशांति फैली. दोनों गुट आपस में भिड़ गये. हालांकि मारपीट की वारदात नहीं हुई. सुलह करने उपायुक्त के आदेश पर झरिया के अंचलाधिकारी विशाल कुमार पहुंचे थे. शांति समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था. बैठक के दौरान गंगा राम व डॉ एमके ठाकुर ने अपनी अपनी पूजा कमेटियों को वैध होने का दावा किया. साथ ही, एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप किये. एक विशेष समुदाय के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग से शांति समिति सदस्य व पुलिस पदाधिकारी भी भड़क गये.
बैठक में पूर्व मंत्री आबो देवी, पार्षद जय कुमार, आफताब अंसारी, बनवारी यादव, राकोमसं नेता बेलाल खान, मोहन सिंह, कांग्रेस नेता शमशेर आलम, आरिफ आलम, काजल राय, भाजपा नेता महावीर पासवान, रामजी सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. नेताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने की निंदा की.