17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपियों का घर कुर्क, हंगामा

जोड़ापोखर: भागा गाड़ीवान पट्टी निवासी मोटिया मजदूर कपिलदेव राम के पुत्र मनोहर राम की हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को जोड़ापोखर पुलिस ने जामाडोबा शास्त्री नगर निवासी आरोपी विजय यादव, पैरू यादव व किशोर यादव के घर कुर्की-जब्ती की. यह कार्रवाई दंडाधिकारी विशाल कुमार की मौजूदगी में की गयी. वहीं दूसरी […]

जोड़ापोखर: भागा गाड़ीवान पट्टी निवासी मोटिया मजदूर कपिलदेव राम के पुत्र मनोहर राम की हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को जोड़ापोखर पुलिस ने जामाडोबा शास्त्री नगर निवासी आरोपी विजय यादव, पैरू यादव व किशोर यादव के घर कुर्की-जब्ती की. यह कार्रवाई दंडाधिकारी विशाल कुमार की मौजूदगी में की गयी. वहीं दूसरी ओर आरोपी विजय यादव व मिस्टर यादव ने अदालत में सरेंडर कर दिया.

आरोपी के परिजनों का हंगामा
कुर्की के दौरान आरोपी के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. उनका कहना था कि विजय न्यायालय में सरेंडर करने गया है. जिस घर की कुर्की हो रही है, वह उसका नहीं है. विजय खपड़ानुमा घर में रहता है. उसके पिता की संपत्ति का बंटवारा हो चुका है.

उसके वकील ने भी पुलिस को बताया कि वह सरेंडर करने धनबाद गया है, लेकिन कार्रवाई नहीं रूकी. पुलिस ने कहा कि आरोपी जब तक थाना रिकॉल लेकर नहीं आयेगा, तब तक कुर्की की कार्रवाई नहीं रूकेगी. संपत्ति बंटवारा के कागजात न्यायालय में जमा करें. इस बाबत थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि जिन आरोपियों का पता थाना क्षेत्र में है फिलहाल उन्हीं के घर कुर्क होंगे. कांड के दो आरोपियों का पता मौके पर भौंरा थानेदार आशुतोष प्रताप नारायण व सुदामडीह के नवीन प्रसाद दल बल के साथ तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें