खनन स्थल पर छापा 60 टन कोयला जब्त

मुगमा: एसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा सियारडंगाल स्थित अवैध खनन स्थल से शुक्रवार की सुबह लगभग 60 टन कोयला व दस साइकिल जब्त किया. पुलिस कोयला खनन कराने वाले ठेकेदारों पर मामला दर्ज करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार निरसा थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 10:06 AM

मुगमा: एसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा सियारडंगाल स्थित अवैध खनन स्थल से शुक्रवार की सुबह लगभग 60 टन कोयला व दस साइकिल जब्त किया. पुलिस कोयला खनन कराने वाले ठेकेदारों पर मामला दर्ज करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार निरसा थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने दल बल के साथ अहले सुबह इंदिरा नगर स्थित सियलगढ़ा में छापामारी की.

पुलिस को देखते ही अवैध खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गयी. मौके से लगभग 60 टन कोयला जब्त किया गया. पुलिस के अनुसार उक्त क्षेत्र में वर्षो से अवैध कोयला खनन हो रहा है. हर रोज शाम पांच बजे से शुरू होकर कोयला खनन का काम सुबह तक चलता है. यहां से खनित अवैध कोयला आसपास के भट्ठा व रिफैक्ट्री में खपाया जाता है. कई भट्ठा तो खनन स्थल के पास ही हैं. तो कई उद्योग साहेबडंगाल व अमूल्यो धौड़ा जैसे जंगल व सुनसान स्थान पर खोले गये हैं, ताकि कोयला खपाने मे आसानी हो. छापामारी के दौरान सीआइएसएफ के जी हेंब्रम सहित कई अधिकारी भी थी.

कालूबथान में 40 बोरा कोयला जब्त
कालूबथानत्न कालूबथान पुलिस ने खोखरापहाड़ी-सांगामहल सड़क पर नौ साइकिल समेत 40 बोरा कोयला जब्त किया. ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने कोयला लदी साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर सअनि डीएन यादव भी थे.