जिला के एक दर्जन थानेदार बदलेंगे!

धनबाद: जिले के एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया जायेगा. इनमें दो-तीन वैसे थानेदार भी हैं, जिनका कार्यकाल अभी वर्तमान थाने में दो वर्ष हो चुका है. अवैध कोल समेत अन्य कारोबार रोकथाम में शिथिल, केस, वारंट व कुर्की डिस्पोजल में लापरवाह थाना प्रभारियों पर गाज गिर सकती है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 10:07 AM

धनबाद: जिले के एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया जायेगा. इनमें दो-तीन वैसे थानेदार भी हैं, जिनका कार्यकाल अभी वर्तमान थाने में दो वर्ष हो चुका है.

अवैध कोल समेत अन्य कारोबार रोकथाम में शिथिल, केस, वारंट व कुर्की डिस्पोजल में लापरवाह थाना प्रभारियों पर गाज गिर सकती है. पुलिस कप्तान की ओर से आधा दर्जन थानेदार को निलंबन व विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध शो कॉज किया गया है. एसपी थानेदारों की पदस्थापना के लिए वरीय अधिकारियों से भी विचार विमर्श किया है. सूत्रों के अनुसार जीटी रोड के दो, चिरकुंडा अंचल के एक, शहर के दो, कतरास पुलिस अंचल के दो, सिंदरी पुलिस अनुमंडल के तीन व केंदुआडीह व महुदा पुलिस अंचल के भी एक-दो थानेदारों की कुरसी हिल सकती है.

जिले को मिले एक इंस्पेक्टर : जिले को एक पुलिस इंस्पेक्टर मिल गये हैं. विष्णु रजक ने बतौर इंस्पेक्टर जिला में योगदान दे दिया है. रजक छह माह पहले कतरास के पुलिस इंस्पेक्टर थे.

Next Article

Exit mobile version