लंबित वाटर कनेक्शन का निष्पादन करे माडा : डीसी

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने माडा को यह आदेश दिया है कि वह पुरानी दर पर लंबित जलापूर्ति कनेक्शन का निष्पादन शीघ्र करे. उपायुक्त शुक्रवार को समाहरणालय में धनबाद शहरी क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर बैठक कर रहे थे. मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक मन्नान मल्लिक, कुंती सिंह के प्रतिनिधि, माडा एमडी एसएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 10:07 AM

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने माडा को यह आदेश दिया है कि वह पुरानी दर पर लंबित जलापूर्ति कनेक्शन का निष्पादन शीघ्र करे. उपायुक्त शुक्रवार को समाहरणालय में धनबाद शहरी क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर बैठक कर रहे थे.

मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक मन्नान मल्लिक, कुंती सिंह के प्रतिनिधि, माडा एमडी एसएन उपाध्याय सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर माडा के प्रबंध निदेशक ने सांसद व विधायक द्वारा अनुशंसित जल स्तंभ के संचालन में हो रही परेशानी को सामने रखा.

इस पर उपायुक्त की प्रतिक्रिया थी कि सांसद व विधायक द्वारा अनुशंसित जल स्तंभ अगर कोलियरी क्षेत्र में है तो उसके पाइप लाइनिंग व कनेक्शन पर होने वाला खर्च बीसीसीएल प्रबंधन उठायेगा, जबकि उसका जल कर सांसद व विधायक निधि से देय होगा. बैठक में नगर आयुक्त बीपीएस दास के अलावा बीसीसीएल प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version