महिला ने दो फर्जी किन्नरों को पकड़वाया

धनबाद : किन्नर बनकर ट्रेन में यात्रियों से जबरन वसूली के आरोप में आरपीएफ ने शुक्रवार को धनबाद स्टेशन से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कल्लू पासवान लोयाबाद व सुरेश पासवान कुसुंडा में रहता है. दोनों मूलत: मध्य प्रदेश (रीवा जिले) के रहने वाले हैं. ये कतरास से कुमारधुबी और आसनसोल तक ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 6:06 AM
धनबाद : किन्नर बनकर ट्रेन में यात्रियों से जबरन वसूली के आरोप में आरपीएफ ने शुक्रवार को धनबाद स्टेशन से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कल्लू पासवान लोयाबाद व सुरेश पासवान कुसुंडा में रहता है. दोनों मूलत: मध्य प्रदेश (रीवा जिले) के रहने वाले हैं. ये कतरास से कुमारधुबी और आसनसोल तक ट्रेन में यात्रियों को डरा-धमका कर वसूली करते थे.
शुक्रवार को हावड़ा से धनबाद आ रही ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन कर किन्नर से परेशानी की शिकायत की. वहां से धनबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्र को सूचना दी गयी. ट्रेन आते ही आरपीएफ ने दो नंबर प्लेटफॉर्म से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा महिला यात्रीभी आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं और आपबीती सुनायी. महिलाओं ने बताया कि दोनों युवक महिला के कपड़े पहनकर यात्रियों से जबरन रुपये वसूल रहे थे. महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया गया.
पैसे देकर करते थे धंधा: पकड़े गये युवकों ने बताया कि ट्रेन पर इस धंधे को करने के लिये चांदमारी की बुजुर्ग किन्नर से अनुमति लेनी पड़ी है. वह प्रतिदिन एक सौ रुपये लेती है. उसने किसी भी तरह की घटना होने पर सुरक्षा का भी आश्वासन दिया था. बताया कि उसी किन्नर की अनुमति से पूरे जिले में इस तरह का धंधा होता है.

Next Article

Exit mobile version