पुटकी में ताला तोड़ 2.5 लाख की संपत्ति चोरी
पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र के जटुडीह कॉलोनी स्थित बीसीसीएल कर्मी आदरी देवी के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात नकदी समेत ढाई लाख की संपत्ति चुरा ली. आदरी देवी ने बताया कि वह अपने आवास में ताला लगा कर अपने पैतृक घर मुनीडीह ओपी अंतर्गत धोबनी शादी समारोह में आयी […]
पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र के जटुडीह कॉलोनी स्थित बीसीसीएल कर्मी आदरी देवी के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात नकदी समेत ढाई लाख की संपत्ति चुरा ली. आदरी देवी ने बताया कि वह अपने आवास में ताला लगा कर अपने पैतृक घर मुनीडीह ओपी अंतर्गत धोबनी शादी समारोह में आयी थी. शुक्रवार की सुबह चोरी की घटना की सूचना मिली. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.