शेल डे में स्टूडेंट्स ने दिये आइडिया
धनबाद: आइएसएम के गोल्डेन जुबली हॉल में आयोजित तीन दिवसीय अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ पेट्रोलियम जियोलॉजिस्ट (एएपीजी-स्टूडेंट्स चैप्टर) के एनुअल मीट 2015 में दूसरे दिन शेल डे का आयोजन किया गया. इसमें शेल कंपनी में कार्यरत संस्थान के पांच पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स ने भाग लिया. ... इनमें मौमी बांडा, ज्योति गोगोइ, अभिनंदन कोहली, मनीष झा, साहेल काक […]
धनबाद: आइएसएम के गोल्डेन जुबली हॉल में आयोजित तीन दिवसीय अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ पेट्रोलियम जियोलॉजिस्ट (एएपीजी-स्टूडेंट्स चैप्टर) के एनुअल मीट 2015 में दूसरे दिन शेल डे का आयोजन किया गया. इसमें शेल कंपनी में कार्यरत संस्थान के पांच पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स ने भाग लिया.
इनमें मौमी बांडा, ज्योति गोगोइ, अभिनंदन कोहली, मनीष झा, साहेल काक शामिल थे. कार्यक्रम में पांच कंपीटीशन हुए, जिसमें श्रेष्ठ स्टूडेंट्स को शेल का बैग व पेड ड्राइव देकर पुरस्कृत किया गया. कंपीटीशन के तौर पर केस स्टडी, फोटो, वीडियो, चेंजिंग आइडिया व एनर्जी आउटलुक शामिल थे. फोटो व वीडियो में स्टूडेंट्स ने स्वास्थ्य, सुरक्षा, संरक्षा, पर्यावरण संबंधी फोटो प्रस्तुत किये गये. इस दौरान फूड, एनर्जी व वाटर बचाने के उपाय भी सुझाये. वर्ष 2050 तक कितनी ऊर्जा खपत होगी एवं उसकी पूर्ति कैसे होगी, इस पर चर्चा हुई. मौके पर अरुण अस्थाना समेत दर्जनों स्टूडेंट्स मौजूद थे.
